जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- विधायक सरयू राय ने राज्य सरकार की दूसरी पाली के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित उपलब्धियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने 10 हजार युवाओं की नियुक्ति और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जैसी घोषणाओं का पिटारा तो खोल दिया है, लेकिन पुरानी योजनाओं की उपेक्षा नई योजनाओं के भविष्य पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। सरयू ने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम राज्य मुख्यालय से लेकर जिलों और प्रखंडों तक दम तोड़ चुका है। सरकार केवल वर्षगांठ पर एक सप्ताह तक इसे याद करती है, जो जनता के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी भी कार्यालय में सेवा का अधिकार अधिनियम के अनुरूप सूचना पट्ट नहीं लगाए गए हैं और हजारों आवेदन महीनों से लंबित हैं। नागरिक लगातार चक्कर काट रहे हैं और कर्मचारियों को सेवा शु...