रुद्रपुर, अगस्त 22 -- किच्छा, संवाददाता पुरानी मंडी वार्ड 6 और 17 में महिलाओं ने शुक्रवार को स्मार्ट मीटर के विरोध में करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके चलते मीटर लगाने आए कर्मियों को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद निवर्तमान पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में स्मार्ट मीटर का विरोध करने की रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया । ऊर्जा निगम ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चला रखा है। शुक्रवार को मीटर कर्मी पुरानी गल्ला मंडी के वार्ड 6 और 17 में उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे। यहां महिलाओं ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया। जिसके कारण कर्मियों को बैंरग मीटर लगाए वापस लौटना पड़ा। महिलाओं का आरोप है कि वह लोग दिहाड़ी, मजदूरी कर अपने परिवार का पोषण करते है। सरकार उनके ऊपर स्मार्ट मीटर का अतिरिक्त बोझ डाल...