मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में पुरानी बैट्री को नया बनाने का धंधा जोरों पर है। सबसे ज्यादा ई-रिक्शा में इसका इस्तेमाल हो रहा है। पुराने ई-रिक्शा में रिपेयर बैट्री का इस्तेमाल जानलेवा साबित हो रहा है। हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आयी हैं। जानकारों का कहना है कि मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार में रिपेयर बैट्री का बड़ा बाजार बन रहा है। इसमें एसिड सहित कई अमानक धातुओं का इस्तेमाल हो रहा है, जिससे बैट्री पर लागत तो कम आ रही है, मगर यात्रियों के लिए यह जानलेवा साबित हो रही है। शहर के बैट्री विक्रेता आमोद कुमार, मो. इश्तेयाक आलम, तनवरी हुसैन ने बताया कि बाइक-कार में वाहन स्वामी ब्रांडेड बैट्री लगा रहे हैं। वे रिपेयर और स्थानीय स्तर पर बनी बैट्री से परहेज करते हैं। लेकिन, पुराने ई-रिक्शा वाले धड़ल्ले से पुरानी व स्थानीय...