जहानाबाद, जनवरी 23 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर में बाइक चोरी की घटना पर विराम नहीं लग पा रहा है। शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाल्टी फैक्ट्री के समीप से एक मोटरसाइकिल के चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में मंटू कुमार ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह घर के समीप बाइक खड़ी किया था जिसे चोरों ने गायब कर दिया। पुलिस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...