गोपालगंज, फरवरी 15 -- मांझागढ़ | एक संवाददाता प्रखंड की पुरानी बाजार से कोइनी रेलवे ढाला तक जाने वाली ग्रामीण सड़क के पुनर्निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता रणधीर कुमार ने बताया कि 1350 मीटर लंबी इस सड़क के लिए टेंडर हो चुका है। 83 लाख की लागत से निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। साथ ही इस सड़क का पांच साल तक रखरखाव भी किया जाएगा। वहीं भाजपा विधायक रामप्रवेश राय ने कहा कि जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी। गौरतलब है कि यह सड़क 16 वर्ष पूर्व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा करीब 64 लाख की लागत से बनाई गई थी, लेकिन रखरखाव के अभाव में जर्जर हो चुकी थी। सड़क पर गड्ढे बन जाने और नाली का पानी बहने के कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो गया था। इस सड़क के खराब होने से लंगटुहाता, न...