मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्री गणेश पूजा समिति नवयुवक महाराष्ट्र और स्वर्णकार सराफा संघ सोनरपट्टी पुरानी बाजार में गणेशोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस बार यहां मुंबई के बांद्रा के प्रसिद्ध मूर्तिकार दीपक बोटेलकर छह फीट की प्रतिमा बना रहे हैं जो लाल बाग के राजा के स्वरूप में दिखेंगे। समिति के अध्यक्ष सोना सेडे व सदस्य चंद्रकांत पांडरे ने बताया कि नौ दिवसीय गणेशोत्सव पूरी तरह मराठी विधि से संपन्न होगा। यहां के स्थानीय पंडित कामेश्वर तिवारी और मराठी पुजारी संतोष राओ पूजा कराएंगे। पूजा सुबह नौ बजे से आरंभ होगी। साथ ही मुंबई से तीन अलग से मराठी आचार्य को बुलाया जा रहा है जो 27 अगस्त से पांच सितंबर तक सुबह नौ बजे व रात्रि नौ बजे मराठी परिधान में बप्पा की महाआरती मराठी विधि से करेंगे। यह शहर के श्रद्धालु...