बस्ती, सितम्बर 10 -- बभनान/सांऊघाट, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के गौर थानाक्षेत्र के धोबहा में चोरों ने नकब काटकर एक घर से नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वहीं पुरानी बस्ती के परसा जाफर में दिनदहाड़े एक घर में घुसकर चोरों ने जेवरात समेत अन्य सामान उठा ले गए। दोनों घटनाओं में पुलिस छानबीन में जुटी है। -- परसा जाफर में दिनदहाड़े घर में हुई चोरी सांऊघाट। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के परसा जाफर चौराहे से सोनहटी जाने वाले मार्ग पर स्थित एक घर को चोरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े निशाना बनाया। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटनाक्रम को लेकर ग्रामीण सहमे हुए हैं। गांव निवासी बाबूलाल प्रजापति मुम्बई में रहकर काम करते हैं। गांव में उनकी पत्नी संगीता और तीन बच्चों रहते हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह बच्चे स्कू...