एटा, जनवरी 30 -- सीवरेज कार्य के बाद बदहाल हो चुकी शहर की मुख्य गलियों का नगर पालिका बारी-बारी से निर्माण करा रही है। इस क्रम में सबसे पहले पुरानी बस्ती की मुख्य मार्ग का निर्माण शुरू किया है। इसके होने के बाद स्थानीय लोगों एवं राहगीरों को काफी सहूलियत मिलेगी। शहर के मोहल्ला पुरानी बस्ती की मुख्य मार्ग का जल्द ही निर्माण शुरू होगा। इसके लिए नगर पालिका ने 17 लाख 26 हजार की बजट जारी कर दिया है। साथ ही मार्ग निर्माण के लिए खोदाई कार्य शुरू करा दिया है। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि रामलीला मढ़ी पुलिया से बड़े जैन मंदिर तक मार्ग का आरसीसी निर्माण किया जाएगा। मार्ग निर्माण के बाद बड़े जैन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही स्थानीय वाशिंदों एवं राहगीर...