छपरा, जुलाई 9 -- छपरा, एक संवाददाता। पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर बैंकों के विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने एसबीआई के मुख्य द्वार पर बुधवार को बैनर तले विरुद्ध प्रदर्शन किया। इनके हड़ताल से सार्वजनिक क्षेत्र के 86 व ग्रामीण बैंक की 80 शाखाओं में पांच करोड़ नकदी समेत 25 करोड़ का लेन-देन प्रभावित हुआ है। ग्राहकों को इनके हड़ताल से काफी परेशानी उठानी पड़ी। अमनौर के राजू प्रसाद ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि बैंक के कर्मी हड़ताल पर है। उन्हें रुपया निकासी कर जरूरत की सामग्री की खरीदारी करनी थी लेकिन वे हड़ताल के कारण बैरंग वापस लौट गए। बसंतपुर बंगला के राम आशीष पासवान ने कहा कि उनका खाता ग्रामीण बैंक बसंतपुर बंगला में है। पैसे की निकासी करनी थी और लड़के को बाहर भेजना था लेकिन रुपए के अभाव में ट्रेन का टिकट रद्द करना पड़ा।...