पीलीभीत, अगस्त 2 -- नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम तथा ऑल टीचर और एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय आह्वान पर अटेवा संगठन पीलीभीत के नेतृत्व में सभी कर्मचारी संगठनों ने एनपीएस, यूपीएस, निजीकरण की व्यवस्था को समाप्त करने और पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने के लिए कर्मचारियों ने जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर नारेबाजी की गई। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में एनपीएस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग है। इस व्यवस्था में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को 1000 और Rs.2200 की पेंशन मिल रही है, जिसमें जीवनयापन संभव नहीं है। इसके साथ ही सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है, जो देश और प्रदेश के नौजवानों के हित में नहीं है। इससे पूंजीवाद बढ़ेगा और सरकारी संस्थानों मे...