जमुई, अप्रैल 2 -- झाझा । नगर संवाददाता पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर यूनियन के आह्वाहन पर रेल कर्मियों ने काला बल्लिा लगा कर अपनी ड्यूटी की। रेल यूनियन के सदस्यों व रेल कर्मियों ने एनपीएस, यूपीएस को हटाकर रेल कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किए जाने को लेकर एनएफआईआर ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कॉंग्रेस के आह्वाहन पर मंगलवार को काला बल्लिा लगा कर अपनी सेवा देते हुए पुरानी पेंशन स्कीम पुन: बहाल करने की मांग केंद्र सरकार से की। मेमु कार शेड सहित अन्य विभागों में यूनियन के लोगों ने पहुंच कर रेलकर्मियों के बीच संवाद किया और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग को लेकर आवाज उठाया। ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कॉंग्रेस शाखा झाझा के अध्यक्ष देवाशीष नचिकेता, सचिव संजय कुमार यादव एवं अन्य ने बताया कि यूनियन के आह्वान पर मंगलवार ...