गाज़ियाबाद, मई 1 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के बाद जिले के सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी। शिक्षकों ने गर्मी में स्कूलों का समय भी बदलने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें शिक्षकों की सभी 15 मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई है। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाली करने, ग्रेड पे, भीषण गर्मी में स्कूलों का समय सुबह 7.00 से दोपहर 12.00 बजे तक किया जाए, 2015 से रुकी हुई शिक्षकों की पदोन्नति 15 दिन में...