चंदौली, अगस्त 1 -- चंदौली। पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षकों ने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीईओएस को सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार उदासीन बनी हुई है। शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सरकार अपनी आंखे बंद किए हुए है। इससे शिक्षकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न प्रजातांत्रिक तरीके से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराता रहा है। पेंशन किसी भी कर्मचारी, शिक्षकों के बुढ...