मऊ, अगस्त 21 -- मऊ। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के माध्यमिक शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को पुरानी पेंशन बहाली समेत 31 सूत्री मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि राजकीय इण्टर कालेज अईलख के प्रधानाचार्य योगेन्द्र उपाध्याय को सौंपा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेजने के लिए शिक्षकों को आश्वस्त किया। धरने की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष जय नारायण द्विवेदी ने कहा की पुरानी पेंशन ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। सरकार को बिना किसी हीला हवाली के पुरानी पेंशन लागू कर देनी चाहिए। प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के सदस...