संभल, मई 2 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले परिषदीय शिक्षकों ने पुरानी पेंशन, पदोन्नित, चयन वेतनमान समेत अन्य मांगों के लिए बीएसए दफ्तर परिसर में धरना दिया। वक्ताओं ने विचार रखे। इसके बाद संगठन के पदाधिकारी समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं खासी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचे और अपनी समस्याएं गिनाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू को सौंपा। गुरुवार को आयोजित धरने में शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अंजीव कुमार श्रोत्रिय ने कहा कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। पुरानी पेंशन शिक्षकों का हक है। विशिष्ट बीटीसी 2004 व बीटीसी 2001 तथा 2004 की भर्ती का विज्ञापन एक अप्रैल 2005 से पूर्व निकाला गया था। कई वर्षों से लगातार मांग के बावजूद सरकार कोई कार्रवाई नहीं ...