लखनऊ, मार्च 6 -- लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद पुरानी पेंशन और बंद भत्तों की बहाली समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर 12 मार्च को विधान भवन के सामने होने वाले प्रदर्शन में राज्य कर्मचारी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। मण्डल स्तर पर सम्मेलन कर प्रदर्शन की तैयारी पूरी हो गईं हैं। प्रदर्शन में प्रदेश भर के कर्मचारी और शिक्षक शामिल होंगे। परिषद के अध्यक्ष अरविन्द कुमार वर्मा व महामंत्री आरके निगम ने बताया कि 25 माह से चल रहे आन्दोलन के बावजूद सरकार कर्मचारियों और शिक्षकों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार के ढुलमुल रवैये से नाराज शिक्षक और कर्मचारियों ने प्रदर्शन का ऐलान किया है। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर के वर्मा, संप्रेक्षक नागेन्द्र भूषण पाण्डेय, संगठन मंत्री अभय कुमार सिंह, वित्तमंत्री महेन्द्र कुमार ने प्रदेश भर के सभी विभागों...