सहरसा, जुलाई 10 -- सहरसा, निज संवाददाता। पुरानी पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की जिला शाखा ने के कंबाइंड क्रू लॉबी के समक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एआईएलआरएसए/एसएचसी के सारे रनिंग कर्मचारी शाखा अध्यक्ष श्री रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीवाद परस्त चारों लेबर कानून को निरस्त करें। पुरानी पेंशन योजना को लागू करें। डीए के सापेक्ष में माइलेज भत्ता 25 प्रतिशत बढाया जाय। रेलवे में खाली पदों पर अविलंब बहाली की जाय। आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी लेना बंद किया जाय। सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण एवं निगमीकरण पर रोक लगाई जाय। रेलवे में 14/॥ काले कानून को समाप्त किया जाय। 55/30 के सर्विस रिव्यू पर रोक लगाया जाय। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जोनल ...