बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर ए ग्रेड नर्सों ने किया विरोध प्रदर्शन सेवा अवधि 70 साल करने की कर रहे मांग डीएम, एसपी, प्राचार्य और अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, मांगों को लेकर बीमिम्स की नर्स आज से करेंगी काम बहिष्कार फोटो : पावापुरी नर्स : पावापुरी बीमिम्स में शनिवार को अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करतीं ए ग्रेड नर्स। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावापुरी की नर्सों ने शनिवार को पुरानी पेंशन व अन्य मांगों को लेकर एक घंटे का हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कामकाज ठप कर पुरानी पेंशन योजना बहाली और सेवानिवृत्ति की आयु 70 वर्ष करने की मांग की। हड़ताल के बाद ए ग्रेड नर्सों ने डीएम, एसपी, प्राचार्य और अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। आंदोलन कर रही नर्स सारिका कुमारी, पुनम कुम...