जहानाबाद, अगस्त 24 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। पुरानी पेंशन योजना संघर्ष समिति जहानाबाद इकाई का सम्मेलन माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में बैजनाथ शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में नेताओं ने कहा कि बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन 2005 से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है। उसके स्थान पर एनपीएस, यूपीएस लागू किया गया है जो कर्मचारीयो और शिक्षक के साथ क्रूर मजाक है। नेताओं ने चेताया कि आने वाला विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाएंगे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि एनपीएस और यूपीएस शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ छलावा है। नेताओं ने आगे कहा कि शीघ्र ओ पी एस बहाली की घोषणा नहीं की गई तो 1 सितंबर को काला दिवस मनाएंगे। 5 सितंबर को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 12 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मसाल जुलूस निक...