बक्सर, मई 25 -- रणनीति बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट की हुई बैठक संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाएंगे फोटो संख्या-18, कैप्सन- रविवार को शिक्षक संघ गोपगुट की बैठक के बाद एकजुटता दिखाते शिक्षक। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के बक्सर जिला कमेटी के सदस्यों की शहर के श्रीराम कॉलोनी में महत्वपूर्ण बैठक हुई। अध्यक्षता नागेंद्र कुमार ने की। बैठक में राज्य कमेटी की तरफ से अभय कुमार पांडेय उपस्थित थे। इसमें संगठन को मजबूत बनाने के साथ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में पुरानी पेंशन योजना की वापसी के सवाल पर निर्णायक संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। नेताओं ने कहा कि यह मांग पुरजोर ढ़ंग से उठाई जा रही है। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। इसके लिए ज...