अररिया, सितम्बर 6 -- एनपीएस और यूपीएस के निजीकरण के खिलाफ आक्रोशित कहा: समस्याओं के समाधान को संघ के साथ हो बैठके अररिया, निज प्रतिनिधि एनपीएस और यूपीएस के निजीकरण के खिलाफ नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) से जुड़े लोगों ने जिला मुख्यालय में एक दिवसीय उपवास रखते हुए धरना दिया। समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर संघ से जुड़े लोगों ने ओपीएस के समर्थन में आवाज बुलंद की। धरना सह उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता रविश कुमार यादव ने किया जबकि संचालन बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव दामोदर शर्मा ने किया। इस मौके पर एनएमओपीएस के जोनल प्रभारी सुनील कुमार यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे। एनएमओपीएस से जुड़े कर्मियों ने कहा कि संघ की ओर से शिक्षक कर्मचारी को पुरानी पेंशन लागू कराने को लेकर लगातार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जा ...