भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) भागलपुर इकाई ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर स्थानीय विधायकों को ज्ञापन सौंपा। रविवार को टीम ने भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, बिहपुर विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र और कोसी स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ. एनके यादव से मुलाकात की। टीम ने विधायकों को बताया कि नई पेंशन योजना शेयर बाजार पर आधारित होने के कारण सेवानिवृत्त कर्मियों को बेहद कम पेंशन मिल रही है। जिससे उनका जीवन-यापन मुश्किल हो गया है। कई शिक्षकों और कर्मचारियों को मात्र दो-तीन हजार रुपये पेंशन मिल रही है। साथ ही, इस योजना से बिहार सरकार को प्रतिवर्ष लगभग 5000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है, जो पेंशन अंशदान के रूप में पीएफआरडीए को भेजा जा रहा है।...