भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर पटना में 14 सितंबर को प्रस्तावित पेंशन संघर्ष महारैली की तैयारियों को लेकर रविवार को एनएमओपीएस की जिला टीम की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे राष्ट्रीय संगठन एनएमओपीएस के प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर एकीकृत पेंशन योजना यूपीएस का विरोध किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक विनोद कुमार सिंह ने की। मौके पर मो. हसनैन, श्यामनंदन सिंह, ब्रजराज चौधरी, राजीव रंजन, सुनील प्रसाद गुप्ता, सोमेश्वर यादव, शांति प्रिया, अनिल कुमार, चितरंजन प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार कुलकर्णी, नंद किशोर साह, वकील प्रसाद साह, जिला सचिव शशि कांत शशि, भीम मंडल, अविनाश कुमार, अमित कुमार अमृत समेत विभिन्न विभाग के कर्मी एवं शिक्षक संघ के प्रतिनिधि थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...