जहानाबाद, सितम्बर 12 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। ओल्ड पेंशन स्कीम जहानाबाद जिला इकाई संघ द्वारा पुरानी पेंशन लागू कराने हेतु हॉस्पिटल मोड़ से कारगिल चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस में उपस्थित नेताओं ने कहा कि बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन 2005 से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है तथा उसके स्थान पर एनपीएस- यूपीएस लागू किया गया है जो कर्मचारीयो और शिक्षकों के साथ क्रूर मजाक एवं छलावा है। सभी सांसद-विधायक अपने 4-4 पेंशन लेते हैं। चाहे एक दिन के लिए ही माननीय का पद ग्रहण किया हो, और कर्मचारीयों / शिक्षकों को 60 वर्ष उम्र तक सरकार की सेवा करने के बाद बुढ़ापे में दर -दर भटने के लिए छोड़ दिया है। वर्तमान सरकार की इस नीति के खिलाफ सभी विभाग के तमाम कर्मचारीयों/ शिक्षकों ने सरकार के सभी नेताओं को सबक सिखाने का संकल्प लिया है। ने...