शामली, नवम्बर 25 -- ऑल टीचर्स इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर के लिए दर्जनों शिक्षक रवाना हुए। मंगलवार को अटेवा के जिला संयोजक नवनीत गहमरी की अध्यक्षता में शिक्षक शहर के आरके इंटर कालेज में एकत्रित हुए। जहां से वह पुरानी पेंशन स्कीम, यूनिफाईड पेंशन स्कीम के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रवाना हुए है। शिक्षकों ने आरटीई लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर भी जबरदस्ती टीईटी लागू करने का विरोध किया। उन्होने पुरानी पेंशन बाहली की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। शिक्षिका बीना कुमारी ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी का हक है, इसको लेकर रहेगे। जिला संरक्षक विनय त्यागी ने कहा कि सरकार नई पेंशन स्कील ...