श्रावस्ती, अगस्त 20 -- बलरामपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर माध्यमिक संघ पदाधिकारियों ने डीआईओएस कार्यालय पर बुधवार को शिक्षक समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री संबोधित 11 सूत्री ज्ञापन प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक नित्यानंद चतुर्वेदी को सौंपा। संघ जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय की अगुवाई में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षक संघ पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लगातार केंद्र एवं राज्य सरकार नजरंदाज कर रही है। जिसे संघ अब बर्दाश्त नहीं करेगा। शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो माध्यमिक शिक्षक संघ आंदोलन करने को मजबूर होगा। मंडलीय मंत्री भ...