बलिया, जून 24 -- बलिया, संवाददाता। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा। ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाल करने, राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन, संविदा और आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को नियमित करने, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने आदि की मांग की गयी। संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो इस लड़ाई को व्यापक स्तर पर लड़ा जाएगा। जिला मंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा कि सांसदों और विधायकों को पुरानी पेंशन सरकार दे रही है, जबकि कर्मचारियों को एनपीएस-यूपीएस में उलझाया जा रहा है। इस दौरान अजय सिंह, अविनाश उपाध्याय, राजेश पांडे, चंद्रशेखर यादव, योगेंद्र पांडे, हेमंत सिंह, डिप्लो...