मऊ, अगस्त 2 -- मऊ। एनपीएस/यूपीएस निजीकरण, आउट सोर्सिंग/संविदा के विरोध में और पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने शुक्रवार को पेंशन रोष मार्च निकाल विरोध जताया। अटेवा के जिला कोषाध्यक्ष रामविलास चौहान के नेतृत्व में निकाला पेंशन रोष मार्च में कर्मियों ने 'पुरानी पेंशन बहाल करो, निजीकरण बंद करो के नारे लगाते हुए अपनी मांगों को उठाया। अंत में कलक्ट्रेट पहुंचकर मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। रोडवेज स्थित पंडित अलगू राय शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष रामविलास चौहान ने कहा कि पुरानी पेंशन का कोई विकल्प नहीं है। आरोप लगाया कि चुनाव के समय सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा करती है। लेकिन बाद में इसे पूरा नहीं करती। उन्होंने कहा कि नेताओं और मंत्रियों को चार-चार पेंशन मिल रही है। जबकि देश के कार्य में लग...