बिजनौर, दिसम्बर 8 -- अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर जनपद शाखा बिजनौर द्वारा डॉक्टर रामाशीष सिंह की 9वीं पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। रविवार को इस अवसर पर अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी जोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहा कि डॉ राम आशीष सिंह की शहादत ने इस आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बनाया है। पुरानी पेंशन वाली ही डॉक्टर रामाशीष सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजेश कुमार रवि, दिग्विजय सिंह, नरेंद्र कुमार, लोकेंद्र चौधरी, अल्फिया जावेद, मोहम्मद जावेद, आकाश दीप, कौशल गौतम, गीता रानी, रीवा सिंह, रजनी सिंह, सुधीर कुमार, रविन्द्र कुमार, दुष्यंत कुमार, हेमराज सिंह, खड़क सिंह, पवन चौधरी ...