चंदौली, अगस्त 21 -- चंदौली। पुरानी पेंशन बहाली समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा। चेताया कि मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो शिक्षक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है। इसको लेकर शिक्षक लंबे समयसे आवाज उठा रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों के जायज मांगों पर अमल नहीं कर रहा है। सरकार शिक्षकों के प्रति उदासीन बना हुआ है। इससे शिक्षक काफी आक्रोशित हैं। कहा कि मांगों पर अमल नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश हुआ तो विद्यालयों ...