चंदौली, जुलाई 16 -- चंदौली। सेवानिवृत कर्मचारी, पेंशनर्स ऐसोसिएशन एवं शिक्षक महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। चेताया कि शीघ्र मांगों पर अमल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनगीना सिंह ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारी, पेंशनर्स और शिक्षक अपने हक और अधिकार की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। कहा कि सरकार की घोषणा के बावजूद 8 वें वेतन आयोग का गठन अभी तक नहीं किया गया। अब तक समिति का भी गठन नहीं किया गया। वक्ताओं ने मांग किया कि पुरानी पेंश...