आजमगढ़, नवम्बर 27 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिला पंचायत भवन में उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन की एक बैठक गुरुवार को हुई। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न समस्याओें पर चर्चा कर त्वरित निस्तारण की मांग की गई। जिलाध्यक्ष धर्मेद्र यादव ने कहा कि राजकीय भुगतान एवं सूचना के आदान-प्रदान का कार्य लेखा संवर्ग बेहद महत्वपूर्ण इकाई है। प्राय: सार्वजनिक हित से जुड़े रहने वाले लेखा संवर्गीय अधिकारी, कर्मचारी अपनी सेवा के अधिकारों से वंचित रह जाता है। उन्होंने लेखाकार अजय कुमार को संगठन विरोधी कार्रवाई में लिप्त पाए जाने के कारण उन्हें सर्वसम्मति से निष्कासित करने की घोषणा की। लेखाकार अखिलेश यादव ने पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की। बैठक के प्रारंभ में संविधान दिवस पर चर्चा की गई। इस अवसर पर लेखाकार महेंद्र पाल सिंह, राजीव कुमा...