मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 27 -- दिल्ली महारैली की सफलता को लेकर रविवार को मंडलाध्यक्ष तालिब हसन की अध्यक्षता एवं मंडलीय उपाध्यक्ष प्रीतवर्धन शर्मा के संचालन में शिक्षकों की बैठक हुई। एसडी इंटर कालेज में हुई बैठक में मुख्य अतिथि एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी ज़ोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसके लिए निरंतर संघर्ष जारी है। संघर्ष के क्रम में 25 नवंबर को टीईटी अनिवार्यता व यूपीएस-एनपीएस एवं निजीकरण के विरोध में राष्ट्रीय आवाह्न पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में महमहारैली आयोजित की जाएगी। इसमें देश के लाखों शिक्षक एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। मंडल अध्यक्ष तालिब हसन ने सभी विभागीय संगठनों से आगामी महारैली की सफलता के लिए सहयोग एवं समर्थन की अपील की। मंडलीय मंत्री प्रवीण चौधरी ने कहा ...