बिजनौर, मई 19 -- बिजनौर अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश जनपद शाखा बिजनौर की आरजेपी में बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी ज़ोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में अटेवा निरंतर संघर्षरत है। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। संघर्ष के बल पर देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हुई है। केंद्र सरकार को देश के पेंशन विहीन शिक्षको एवं कर्मचारीयों के भविष्य की आर्थिक सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन अविलंब बहाल करनी चाहिए। रविवार को जिला संरक्षक अतुल कुमार रस्तोगी एवं ब्लॉक अध्यक्ष के संचालन में राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में बैठक हुई। बैठक में एसपी गंगवार, नरेंद्र कुमार, करन वी...