बिजनौर, नवम्बर 6 -- बिजनौर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राजकीय वाहन चालक स्वस्थ परिवार कल्याण संघ के बैनर तले जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी ज़ोन प्रभारी चंद्रहास सिंह ने कहा कि आगामी 25 नवंबर को दिल्ली में टीईटी परीक्षा अनिवार्यता एनपीएस-यूपीएस एवं निजीकरण के विरोध में महारैली राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व आयोजित की जाएगी। गुरुवार को बैठक में विचार रखते हुए चन्द्रहास ने कहा कि महारैली मेंं देश के लाखों शिक्षक एवं कर्मचारी लामबंद होकर प्रतिभाग करें। यह वक्त संगठित होकर संघर्ष करने का है यदि संगठित होकर संघर्ष करेंगे तो निश्चित शीघ्र सुखद परिणाम मिलेंगे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार रवि एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध...