देहरादून, अप्रैल 10 -- एक मई को दून में होगा मोर्चा का सम्मेलन देहरादून, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से पुरानी पेंशन बहाली को 12 अप्रैल से आंदोलन शुरू किया जाएगा। मोर्चा की गुरुवार को देहरादून लोनिवि संघ भवन में हुई बैठक में आंदोलन का खाका तैयार किया गया। प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है। नई पेंशन स्कीम को बंद करने की जगह अब यूपीएस को लाकर सरकार कर्मचारियों को धोखा दिया जा रहा है। कई वर्षों से उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है। इसके बावजूद लगातार कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है। इससे कर्मचारियों में लगातार रोष बढ़ रहा है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने कहा कि 12 अप्रैल से यूपीएस के विरोध में पूरे प्रदेश में हस्ताक्षर अभि...