देहरादून, फरवरी 23 -- एनपीएस, यूपीएस के स्थान पर यूपीएस बहाली को बनाया दबाव 23 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर पर महारैली की तैयारी देहरादून, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली को दबाव तेज कर दिया है। मोर्चा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी मंत्रियों, विधायकों को ज्ञापन सौंप ओपीएस बहाली की मांग की। मोर्चा प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने जनप्रतिनिधियों को दिए ज्ञापन में कहा कि कर्मचारियों को न नई पेंशन स्कीम चाहिए और न ही यूपीएस। कर्मचारियों की एक सूत्रीय मांग सिर्फ पुरानी पेंशन बहाली है। ऐसे में कर्मचारियों की मांग को अनदेखा नहीं करना चाहिए। पुरानी पेंशन बहाली को गांधीवादी तरीके से आंदोलन चलाया जा रहा है। कहा कि विधायकों की पेंशन बढ़ाने में तेजी दिखाई गई। ऐसे मामलों में वित...