एटा, अगस्त 1 -- पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने बारिश में भी जोश कम नहीं हुआ। समूह के रुप में एकत्रित कर्मचारियों ने शहर भर में प्रदर्शन किया। ढपली बजाकर सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे थे। करीब दो घंटे तक हुए प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। दोपहर तीन बजे के लगभग शहीद पार्क से अटेवा, एनएमओपीएस संगठन का रोष मार्च शुरू हुआ। रोष मार्च निकाले जाने से पहले संगठन जिला संयोजक ओमेन्द्र प्रताप सिंह, जिला संयोजिका सौरभ शिल्पी मिश्रा ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं की अन्य मांगों को लेकर यह रोष मार्च निकाला जा रहा हैं। इसका उद्देश्य पेंशन बहाली और नई पेंशन स्कीम को खत्म कराया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संगठन...