काशीपुर, अप्रैल 27 -- जसपुर, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एक मई को दिल्ली में होने वाली शिक्षकों की रैली को स्थगित कर दिया है। अब एक मई को शिक्षक पहलगाम में हुई पर्यटकों की हत्या पर शोक जताकर कैंडल मार्च निकालेंगे। शिक्षक काफी समय से सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं। वह समय समय पर प्रदर्शन आदि भी करते रहते हैं। लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वह एक मई को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जंतर मंतर नई दिल्ली जाते, लेकिन पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के चलते शिक्षकों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने रैली को स्थगित कर दिया। साथ ही एक मई को शिक्षकों को पहलगाम में मृतक पर्यटकों की आत्मा शांति को कैंडल मार्च निकालने को कहा है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित त्यागी ने बताया कि दिल्ली में एक मई होने वाली...