चम्पावत, नवम्बर 16 -- लोहाघाट में पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर एनएमओपीएस की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने 25 नवंबर को दिल्ली कूच करने के बारे में रणनीति बनाई। रविवार को बीआरसी लोहाघाट में एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता की अध्यक्षता पर बैठक हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी सहित चारों ब्लाकों के पदाधिकारियों और जिले के मान्यता प्राप्त संगठन मौजूद रहे। जिसमें उन्होंने 25 नवबंर को दिल्ली कूच करने पर रणनीति तैयार की। उन्होंने बताया कि 25 नवबंर को दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व के बैनर तले पेंशन महारैली होगी। जिसमें देश भर के कर्मचारी मौजूद रहेंगे।इस मौके पर मंडलीय उपाध्यक्ष कैलाश फर्त्याल, जिला उपाध्यक्ष चिंतामणि कापड़ी, मीडिया प्रभारी शंकर अधिकारी, राशिस. जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, आदि मौजूद रहे।

हिंद...