सीवान, अगस्त 8 -- सीवान। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को मजबूती देने के लिए 10 अगस्त को पटना में एक अहम बैठक होगी। बैठक में प्रांतीय कमेटी, जिला कमेटी व सभी सम्बद्ध संघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य आगामी रैली की रणनीति तय करना, संगठनात्मक मजबूती सुनिश्चित करना व जनजागरण अभियान को गति देना है। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिलाध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि बैठक में जिले के कई कर्मचारी प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है। भरत यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का हक है। इसके लिए राज्य भर में जागरूकता और एकजुटता के साथ आंदोलन तेज किया जा रहा है। 7 सितम्बर की प्रस्तावित रैली में रिकॉर्ड स...