पीलीभीत, अगस्त 8 -- पीलीभीत। शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में जिला कार्यकारिणी ने गुरुवार के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपकर पुरानी पेंशन लागू किए जाने, आउटसोर्स कर्मचारियों को सेव सुरक्षा प्रदान किए जाने सहित आठ सूत्रीय समस्याओं के निदान की मांग की है। जिलाध्यक्ष शिवदत्त पांडेय के नेतृत्व में जिलेभर के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिपिक एवं कर्मचारी डीआईओएस कार्यालय पहुंचे। डीआईओएस राजीव कुमार को ज्ञापन सौंपकर योग्यता प्राप्त कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति का प्रावधान किए जाने, अर्जित अवकाश के एवज में नकदीकरण की सुविधा प्रदान करने, राजकीय कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा का प्रावधान करने, आउटसोर्स कर्मचारी की सेवा नियमावली बनाए जाने, प्रबंध समिति के प्रतिनिधित्व प्रदान करने, वेतन...