संभल, नवम्बर 26 -- पुरानी पेंशन बहाली मंच (अटेवा) से जुड़े सैकड़ों शिक्षक-कर्मचारी मंगलवार को जंतर-मंतर, दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में उमड़ पड़े। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में शिक्षकों ने टेट की अनिवार्यता समाप्त करने और एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन बहाली की मांग जोर-शोर से उठाई। जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि देश भर से लाखों एनपीएस कर्मी दिल्ली पहुंचे और सामूहिक रूप से सरकार से काला कानून कहे जाने वाले एनपीएस को खत्म करने की मांग की। जिला महामंत्री नईमुद्दीन अली ने कहा कि यह धरना न सिर्फ टेट की अनिवार्यता के विरोध को मजबूत करेगा बल्कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार शिक्षक-कर्मचारियों के दर्द को समझेगी। धरना स्थल पर पहुंचने से पहल...