सोनभद्र, अगस्त 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ सोनभद्र इकाई ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाल करने तथा समान वेतन दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की विनियमितीकरण किया जाए। निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रणाली और चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12,18 व 21 की व्यवस्थाओं को यथावत अधिनियमित रूप से माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में समाहित किया जाए। साथ ही विद्यालय व छात्र हित में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 विधयक की धारा 11(6) को विलुप्त किया जाए। उन्होंने मांगों पर शीघ्र विचार किए जाने की भी मांग की। इस मौके पर जिला मंत्री संतोष कुमार मौर्य, जिला ...