औरंगाबाद, सितम्बर 1 -- नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर शिक्षक और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं होने के विरोध में काला दिवस मनाया। 1 सितंबर को दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व कार्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना आक्रोश प्रकट किया। दाउदनगर में इस कार्यक्रम का नेतृत्व जोनल समन्वयक एवं बिहार स्टेट टीचर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब नेताओं को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल सकता है, तो शिक्षकों और कर्मचारियों को इससे क्यों वंचित रखा जा रहा है। यदि राष्ट्रीय पेंशन योजना इतनी ही अच्छी है तो इसे नेताओं पर भी क्यों लागू नहीं किया गया। कृषि विभाग के कर्मचारी श्रीकांत ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाएगी, तब तक आंदोल...