बहराइच, मई 1 -- बहराइच,संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को प्राथमिक शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। दो घंटे तक परिसर में हजारों की संख्या में शिक्षक धरने पर डटे रहे। कहा कि उनकी जायज मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार को शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। कहा कि जल्द ही सरकार ने उनकी मांगों को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया तो वे आंदोलन शुरू करेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक ने कहा कि 2003 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन की बहाल किया जाना चाहिए। वर्षों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र संपादित करना चाहिए। कहा कि सभी प्रकार केअंतर्जनपदीय स्थानांतरण , सभी शिक्षकों के लिए सामूहिक ...