कोटद्वार, अप्रैल 29 -- पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का निर्णय लिया है। इस संबध में मंच की राजकीय इंटर कालेज परिसर में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष अनूप जदली ने कहा कि नई पेंशन योजना लागू करना कर्मचारी हित में नहीं है। इस योजना के लागू होने से कर्मचारियों को मात्र एक हजार या बारह सौ रू. पेंशन मिल रही है। कहा कि एक ओर जहां एक दिन के सांसद और विधायक को पेंशन का हकदार बनाया जा रहा है, वहीं लंबी विभागीय सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हुए सरकारी कर्मचारी के साथ धोखा किया जा रहा है। इतनी कम पेंशन में जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। तय किया गया कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने का निर्णय नहीं लेती, आंदोलन जारी रखा जायेगा। बैठक में आंदोलन संयो...