चम्पावत, जून 18 -- चम्पावत में एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एकजुटता दिखाई। उन्होंने वार्षिक स्थानांतरण में काउसंलिंग व्यवस्था समेत तमाम मांग रखी। अधिवेशन में कर्मचारियों ने समस्याओं पर विचार विमर्श किया। कहा कि उनकी वर्षों पुरानी मांगों पर केंद्र और राज्य सरकार विचार नहीं कर रही हैं। इससे कर्मचारियों के मनोबल पर प्रतिकूल असर पर पड़ रहा है। उन्होंने मिनिस्ट्रीयल कर्मियों के लिए भावी प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, संघ भवन के लिए भूमि आवंटित करने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर विचार विमर्श किया। मांगों पर अमल करने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने पर भी चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...