कौशाम्बी, अप्रैल 21 -- बीटीसी 2004 का डेलीगेट सोमवार को लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री व उप सचिव बेसिक आनंद सिंह व विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी से मिला। डेलीगेट ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर वार्ता किया जिसका परिणाम सार्थक निकला। मुलाकात के दौरान बीटीसी 2004 को पुरानी पेंशन से आच्छादित कराने के लिए तार्किक प्रत्यावेदन दिया गया। इस दौरान शिक्षकों के डेलीगेट ने बताया कि शासन ने एक अप्रैल 2005 या इससे पहले निकले विज्ञापन के आधार पर नियुक्ति पाने वाले कर्मचारी को पुरानी पेंशन योजना के लिए पात्र बताया है। बीटीसी 2004 शिक्षकों की सीधी भर्ती का विज्ञापन 20 फरवरी 2004 को ही प्रकाशित हुआ था। इसी आधार पर सेवा पूर्व दो वर्ष के प्रशिक्षण को आधार मानकर नियुक्ति दी गई थी। ऐसे में बीटीसी 2004 के शिक्षक ओपीएस के लिए पात्र हैं। डेलीगेट के सदस्यों ने बताया ...