अल्मोड़ा, अप्रैल 21 -- रानीखेत। उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर जोर शोर से चर्चा हुई। इस मुद्दे को लेकर अभी तक किए गए संघर्षों की समीक्षा की, साथ ही एक मई को दिल्ली में प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए पुरानी कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन किया। गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय सभागार में आयोजित बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन मुद्दे को लेकर लंबे समय से संघर्ष चल रहा है, लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हो सकी है। कनिष्ठ सहायक से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर पदोन्नति के लिए आभार जताया। बैठक में शिक्षा विभाग से कोषाध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ अल्...